![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/bachan.jpg?x10455)
* इपका फार्मा का हिंगनी में यूनिट
वर्धा/ दि. 11- इंडियन फार्मास्युटिकल कंबाईन असोसिएशन इपका का एक यूनिट जिले के हिंगणी में बेकार पडी जमीन पर शीघ्र शुरू होने जा रहा है. यह कंपनी सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की है. बच्चन ने हालांकि 1998 में यह कंपनी सह संस्थापक प्रेमचंद गोधा को दे दी. गोधा वर्धा जिले में नोबल एक्सप्लेसीव की जमीन लेकर वहां दवा उत्पादन करने जा रहे हैं. आरंभ में 250 करोड का निवेश रहने का दावा कर बताया गया कि ढाई सौ लोगों को रोजगार मिलेगा.
प्रेमचंद गोधा ने इपका का भारत के 30 स्थानों पर विस्तार किया है. उनका हिंगनी का यह प्लांट पूरी तरह ग्रीन प्लांट होगा. हरित उर्जा पर चलेगा. बायलर यूनिट कृषि वेस्ट पर आधारित है. कंपनी में कोयले का इस्तेमाल कम से कम होगा. सौर उर्जा पर यह कारखाना अगले वर्ष शुरू हो जायेगा. यहां क्लोारोक्वीन गोलियां, इंजेक्शन, सीरप बनाए जायेंगे. यह दवाई मलेरिया में उपयोगी हैं.
उल्लेखनीय है कि इपका कंपनी अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ ने काफी दिनों तक संचालित की. 1975 में कंपनी का 50 प्रतिशत हिस्सा अमिताभ बच्चन के पास था. आज यह कंपनी 8 हजार रूपए करोड का सालाना टर्नओवर करती है. े
नोबल एक्स्प्लॉसिव्ह में श्रमिक नेता रहे मिलिंद देशपांडे ने बताया कि इपका कंपनी का अधिकृत ताबा हो गया है. कब्जा देने से पहले प्राधिकरण ने कामगारों के पैसे बराबर अदा किए. कमचारियों को कायम रखने का हमारा अनुरोध था. किंतु अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा गया है. ेकुछ मजदूरों की आयु सीमा भी बढ गई है.