अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती को भी मिलेंगे

सफाई के लिए सौ रोबोट खरीदेगी सरकार

* 27 मनपा में मेनहोल की स्वच्छता
मुंबई/ दि. 17- मेनहोल की सफाई करते समय कामगार की मृत्यु जैसी घटनाएं टालने के लिए राज्य शासन ने अमरावती, नागपुर सहित 27 महापालिका के लिए 100 रोबोट खरीदी करने की घोषणा की है. जिससे साफ सफाई अच्छे से होने के साथ कामगार सुरक्षा सुनिश्चित करने का शासन का इरादा है. खबर है कि प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग ने रोबोट खरीदी के प्रस्ताव हेतु पहल की है.
81 श्रमिकों की मौत
मेनहोल की सफाई करते समय अब तक राज्य में 81 सफाई कर्मियों की मृत्यु हो जाने की बात को शासन ने गंभीरता से लिया है. इनमें मुंबई शहर के 11, मुंबई उपनगर के 12, पालघर के 7, रायगढ के 2 कामगार शामिल है. सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोबोट से सफाई करने का पहले संभाजी नगर में एक माह का प्रयोग किया जायेगा. उपरांत 100 रोबोट खरीदी कर राज्य की 27 मनपा को देंगे. उन्होंने बताया कि संभाजी नगर के लिए दो रोबोट लिए गये हैं. उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Back to top button