अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमृता फडणवीस ने दी नववर्ष की बधाई

सोशल मीडिया पर बेटी के साथ वीडियो शेयर

मुंबई/दि. 1- उपमुमख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैंकर पत्नी अमृता फडणवीस ने नेटिजन्स को अनोखे अंदाज में अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. ‘जस्ट लूकिंग लाइक अ वॉव’ यह डॉयलाग कहते हुए उन्होंने नए वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी. उनका यह वीडियो लाखों यूजर्स ने देखा है. फडणवीस ने कैप्शन लिखा है कि एक सुंदर और मोहक शुरुआत. वे वीडियो में बेटी दिविजा के साथ नजर आती हैं. पेशे से बैंकर अमृता एक गायिका के रुप में सक्रिय हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी विविध रिल्स वीडियो, फोटो जारी करने के साथ सामाजिक विषयों पर बेबाक विचार भी रखती आई हैं.

Back to top button