अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमृता फडणवीस के दिव्यज फाउंडेशन व एनएसई में हुआ करार

महिलाओं को आर्थिक साक्षर कर निवेश के प्रति किया जाएगा जागरुक

मुंबई/दि. 7 – नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑश इंडिया (एनएसई) तथा अमृता फडणवीस की दिव्यज फाउंडेशन ने महिलाओं को आर्थिक रुप से साक्षर करते हुए उनमें निवेश के प्रति जागरुकता बढाने हेतु एक सामंजस्य करार किया है. इस भागीदारी का उद्देश्य ज्ञान के फर्क को खत्म करने के साथ ही महिलाओं, विशेषकर सार्वजनिक सेवा, ग्लूकॉलर जॉब व ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाली महिलाओं को सक्षम बनाना हैै. ताकि वे योग्य आर्थिक चयन कर सके.
इस सामंंजस्य करार के बाद निवेशक जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की 200 से अधिक महिला सहभागी हेतु इस कार्यक्रम में आर्थिक नियोजन, निवेश, पूंजी बाजार व म्युच्युअल फंड जैसे मूलभूत आर्थिक साक्षरता संबंधि विषयों का समावेश था. इस उपक्रम को आर्थिक समावेशन को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं को उनके आर्थिक जीवन पर नियंत्रण रखने हेतु सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Back to top button