82 वर्षीय बुजुर्ग की ऐसी भी सदाशयता

कैंसर मरीजों के इलाज हेतु 20 लाख रुपए किए दान

* बुजुर्ग की पत्नी का भी कैंसर से ही हुआ था निधन
मुंबई./दि.22 – अपनी पत्नी की कैंसर से मौत होने के बाद कैंसर मरीजों के इलाज हेतु सहायता करने के उद्देश्य से मुंबई निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए करीब 20 लाख रुपए की रकम दान की है. जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी है. साथ ही कहा है कि, यह दुख के जरिए निर्माण होनेवाली करुणा का सजीव उदाहरण है.
जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय सदानंद विष्णु करंदीकर और उनकी पत्नी सुमती करंदीकर को कोई संतान नहीं है. जिसके चलते सदानंद करंदीकर सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नेरुल स्थित आनंद वृद्धाश्रम में अपनी पत्नी के साथ रहने लगे. जहां पर गत वर्ष सुमती करंदीकर का कैंसर के चलते निधन हो गया. इस दौरान कैंसरग्रस्त मरीजों के रिश्तेदारों की दौडभाग और उन्हें पैसों के अभाव में होनेवाली तकलीफ को सदानंद करंदीकर ने बेहद नजदिक से देखा. जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी के स्मरण में कैंसरग्रस्त मरीजों के इलाज हेतु प्रधानमंत्री सहायता निधि व मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए 10-10 लाख रुपए ऐसे कुल 20 लाख रुपयों की रकम का धनादेश दान किया. जिसके चलते सदानंद करंदीकर द्वारा दिखाई गई इस सदाशयता की स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सराहना की है.

Back to top button