महाराष्ट्र में भी बनेगा स्वतंत्र आयुष मंत्रालय
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव ने रखा प्रस्ताव
* सीएम फडणवीस ने सकारात्मक विचार करने की बात कही
मुंबई/दि.9 – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने गत रोज मुंबई के दौरे पर रहते समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सदिच्छा भेेंट की और उनके समक्ष प्रस्ताव रखा कि, केंद्र की तरह महाराष्ट्र राज्य में भी स्वतंत्र आयुष मंत्रालय व विद्यापीठ का निर्माण किया जाना चाहिए. साथ ही अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचार भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाये. इस प्रस्ताव पर सीएम फडणवीस ने निश्चित रुप से विचार करने को लेकर सकारात्मक भूमिका दर्शायी और कहा कि, जल्द ही इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. इस मुलाकात के दौरान बुलढाणा जिलांतर्गत जलगांव जामोद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक संजय कुटे भी उपस्थित थे.
सीएम फडणवीस से मुलाकात करते हुए बुलढाणा के सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने उन्हें बताया कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र में आयुष मंत्रालय की स्थापना कर देश मेंआयुर्वेद उपचार पद्धति के लिए नया दालान खोल दिया है और देश के नागरिकों का स्वास्थ्य निरोगी रहने के उद्देश्य से हर घर आयुर्वेद उपक्रम अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. जिसके चलते आयुर्वेदिक उपचार पद्धति को देश के नागरिकों की ओर से भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्यस्तर पर आयुष मंत्रालय व आयुर्वेद विद्यापीठ शुरु करने के संदर्भ में विचार करना चाहिए.