राज्य में दिवाली पर मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’
इस बार राशन कीट में 2 नई वस्तुओं का समावेश

* रवा, चना चाल, शक्कर व तेल के साथ मैदा व पोहा भी मिलेगा
* 100 रुपए में उपलब्ध होगी राशन कीट, कैबिनेट ने लिया फैसला
मुंबई/दि.3 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें राज्य के नागरिकों को दीपावली के पर्व पर 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ नामक राशन कीट देने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस बार इस राशन कीट में मैदा व पोहा का भी समावेश करने से संबंधित निर्णय को मंजूरी दी गई.
उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार द्बारा इससे पहले पर्व एवं त्यौहारों के समय ‘आनंदाचा शिधा’ उपलब्ध कराते हुए 100 रुपए में रवा, चना दाल, शक्कर व एक लीटर खाद्य तेल ऐसी 4 वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती थी. जिसमें अब 2 वस्तुएं और जोडी गई है तथा 100 रुपए में इन 4 वस्तुओं के साथ-साथ मैदा व पोहा भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. राज्य के अंत्योदय अन्न योजना व प्राधान्य कुटूंब राशनकार्ड धारकों सहित अमरावती व छत्रपति संभाजी नगर संभाग के सभी जिलों व नागपुर संभाग के वर्धा ऐसे कुल 14 किसान आत्महत्याग्रस्त जिलों को गरीबी रेखा से उपर केशरी किसान राशनकार्ड रहने वाले 1 करोड 66 लाख 71 हजार 480 राशनकार्ड धारकों को 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ उपलब्ध कराया जाएगा. इस राशन कीट का वितरण 25 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक किया जाएगा. जिसके लिए कैबिनेट द्बारा 580 करोड 39 लाख रुपए के खर्च को मंजूरी भी दी गई है.