आनंदराव अडसूल जाति आयोग अध्यक्ष
सीएम शिंदे ने की नेताओं की नाराजगी दूर
* विधायक सिरसाट को सिडको का पद
मुुंबई / दि. 17 –राज्य सरकार का कार्यकाल खत्म होते होते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने करीबी नाराज नेताओं को आयोग और निगम में नियुक्त कर उनका असंतोष दूर करने का प्रयत्न किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में नेताओं में असंतोष न रहे, इसलिए शिंदे ने यह कदम उठाए जाने की चर्चा है. अमरावती के भूतपूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को राज्य अनुसूचित जाति जनजाति का अध्यक्ष बनाया गया है. आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नागपुर के नेता धर्मपाल मेश्राम को मनोनीत किया गया है. सामाजिक न्याय विभाग ने इस बारे में जीआर जारी किया है. उसी प्रकार औरंगाबाद पश्चिम के शिवसेना विधायक संजय सिरसाट को शहर तथा औद्योगिक विकास निगम अर्थात सिडको का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. शहरी विकास विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किए.
हिंगोली के पूर्व सांसद हेमंत पाटिल को हल्दी संशोधन केन्द्र का अध्यक्ष नियुक्त कर मंत्री पद का दर्जा दिया गया है. कृषि विभाग ने सोमवार को शासन निर्णय घोषित किया.