और एक बडा नेता शीघ्र पवार के साथ
सुप्रिया सुले की कार में छिपा रहे थे चेहरा
पुणे /दि. 9- विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शीघ्र होनेवाला है. ऐसे में पाला बदल का सिलसिला चल निकला है. दो रोज पहले भाजपा के हर्षवर्धन पाटिल पुन: शरद पवार राकांपा में चले गए. अब प्रदेश का एक ओर बडा नेता शीघ्र शरद पवार गुट में दिखाई देगा, यह दावा खबर में किया गया है. खबर में कहा गया कि, इस नेता ने हाल ही में शरद पवार से भेंट की. उन्होंने सुप्रिया सुले की कार में जाकर पवार से मुलाकात की. लौटते समय मीडिया से चेहरा छुपाने की कोशिश उपरोक्त लीडर द्वारा किए जाने का दावा समाचार में किया गया है. वह लीडर कौन है, इस बात को लेकर राजकीय हलको में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जबकि मोतीबाग से कार निकलते समय उक्त लीडर द्वारा अपना मुंह छुपाने का प्रयास किया गया था.
* शुरु हो गई अटकलें
सुप्रिया सुले की कार में जाकर मोतीबाग में शरद पवार से भेंट करनेवाले बडे राजनेता को लेकर अटकलें शुरु हो गई है. खबर में बताया गया कि, यह लीडर कार में पिछली सीट पर बैठे थे. फाइल से अपना चेहरा उन्होंने छिपा लिया था. जिससे चर्चा उफान पर है कि वे कौन हैं. हर्षवर्धन पाटिल के भाजपा छोडकर राकांपा शरद पवार में दाखिल होते समय इस बारे में संकेत दिए गए थे.