नागपुर/ दि.4- ताडोबा- अंधारी बाघ प्रकल्प को बाघों की खान कहा जाता है. उसकी एक झलक पाने देश विदेश से पर्यटक आते हैं. जिसमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ताडोबा के बाघों को देखना बडा पसंद करते हैं. वर्ष में दो बार अवश्य यहां आते हैं. इसी कडी में अब महान स्पीनर अनिल कुंबले का नाम जुड गया हैं. कुंबले बुधवार को यहां पहुंचे. उन्होंने बाघ देखने ताडोबा के गाभा की बजाय बफरजोन में प्रवेश किया. निमढे प्रवेशद्बार से पहुंचे कुंबले को पहले ही राउंड में भानुसखिंडी के शावकों के दर्शन हुए. भानुसखिंडी मादा बाघ ने कुछ माह पहले एक मादा और दो नर शावकों को जन्म दिया है. जिसमें नीली आंखों वाली नयनतारा पर्यटकों की पसंद बन गई है. राम और लक्ष्मण यह दो शावक भी टूरिस्ट को रिझा रहे हैं. अनिल कुंबले ने तीनों को देखा. उन्होंने कहा कि उन्हें बडा अच्छा लगा. सभी वनरक्षकों के साथ कुंबले ने तस्वीरे खींचवाई. भारतीय क्रिकेटर ने यहां के प्रबंधन को सराहा.