कपास उत्पादकता मिशन की घोषणा
किंतु कहां है टेक्सटाइल पार्क
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/kapa.jpg?x10455)
* कांग्रेस प्रवक्ता लोंढे का सवाल
अकोला/ दि. 10- केन्द्रीय बजट में कपास उत्पादकों के लिए 5 वर्ष के कपास मिशन की घोषणा की गई. लेकिन कपास उत्पादक क्षेत्रों में टेक्सटाइल पार्क नहीं है. अमरावती में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की बात कही जा रही है. लेकिन हमेें यह पार्क कहीं नजर नहीं आ रहा है, ऐसा कहते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने रविवार को राज्य और केन्द्र पर हमला किया. विश्रामगृह में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता कपिल ढोके, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमोल अमानकर, प्रवक्ता सुधीर ढोणे, भूषण टाले उपस्थित थे.
* सरकार किसानों से कर रही क्रूर मजाक
प्रवक्ता लोंढे ने कहा कि राज्य की महायुति सरकार किसानों की अहम मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है. सोयाबीन के उचित मूल्य को लेकर सरकार टालमटोल कर रही है और किसानों की क्रूर उपेक्षा कर रही है. कांग्रेस की मांग है कि किसानसों का संपूर्ण कर्ज माफी की जाए और सोयाबीन को 7000 प्रति क्विंटल का भाव दिया जाए.
* विदर्भ के साथ अन्याय
लोंढे ने कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में विदर्भ की पूरी तरह उपेक्षा की गई है. े विदर्भ के पुत्र होने के नाते केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को क्षेत्र के किसानों को न्याय दिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश हुए केन्द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बहुत ही कम प्रावधान किया गया है. विदर्भ किसानों की आत्महत्या से प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन मोदी सरकार ने उनके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई.
* सोयाबीन का वादा पूरा नहीं हुआ
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सोयाबीन को 7000 प्रति क्विंटल का भाव देने का वादा किया था. लेकिन अब अकोला में 4,200 से ज्यादा का दाम नहीं मिल रहा. सरकारी खरीदी भी बंद कर दी गई है.