अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जरांगे के जीवन पर एक और फिल्म

मकरंद देशपांडे निभाएंगे जरांगे का किरदार

मुंबई/दि. 30 – मराठा आंदोलन मनोज जरांगे के जीवन पर आधारित एक ओर फिल्म तैयार हो रही है. ‘आम्ही जरांगे’ नामक इस फिल्म में मनोज जरांगे की भूमिका ख्यातनाम अभिनेता मकरंद देशपांडे द्वारा निभाई जाएगी. जिन्होंने हाल ही में ‘डैडी’ नामक फिल्म में दगडी चाल फेम माफीया डॉन अरुण गवली की भूमिका निभाई थी. ऐसे में इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी उत्सुकता देखी जा रही है. साथ ही इस फिल्म के टिझर को भी अच्छा-खासा पसंद किया जा रहा है.
‘आम्ही जरांगे-गरजवंत मराठ्यांचा लढा’ नामक इस फिल्म का निर्देशन योगेश पांडुरंग भोसले द्वारा किया गया है. तथा नारायण प्रॉडक्शन ने इस फिल्म की निर्मिती की है. इस फिल्म के जरिए मराठा आरक्षण हेतु संघर्ष करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा किए गए ज्वलंत आंदोलन को बडे पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में मकरंद देशपांडे सहित सुबोध भावे, प्रसाद ओक, अजय पुरकर, विजय निकम, कमलेश सावंत, भूषण पाटिल, चिन्मय संत, अमृता घोंगडे, अंजली जोगलेकर, आरती त्रिमुखे व प्रेम नरसाले जैसे सुप्रसिद्ध कलाकारों का समावेश है. इस फिल्म के गीत सुरेश पंडित, पी. शंकराम व महेश कांगने ने लिखे है और गितों को सुरेश पंडित व पी. शंकराम ने संगीतबद्ध किया है. जिन्हें सोनू निगम, अजय घोगावले, नकाश अजीज व आदर्श शिंदे जैसे ख्यातनाम गायको ने अपनी आवाज दी है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, जरांगे पाटिल के जीवन पर आधारित दो फिल्मे एक के बाद एक प्रदर्शित होंगी. जिसके तहत 14 जून को आम्ही जरांगे नामक फिल्म प्रदर्शित होगी. वहीं उसके एक सप्ताह बाद 21 जून को संघर्ष योद्धा मनोज जरांगे पाटिल नामक फिल्म का प्रदर्शन होगा. बता दे कि, संघर्ष योद्धा नामक फिल्म काफी पहले ही बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन चुनावी आचारसंहिता की वजह से उसकी रिलीज डेट को आगे टाला गया.

Related Articles

Back to top button