अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 वर्ष तक करना होगा उत्तरपत्रिका जतन

शिक्षा विभाग का फरमान

* अचानक होगी जांच !
पुणे / दि. 29- महाराष्ट्र का शिक्षा महकमा गाहे बगाहे निर्णय और घोषणाएं करता है. इसी कडी में अब अध्यापकों को कक्षा पांचवीं से लेकर आठवीं तक विद्यार्थियों की उत्तरपत्रिका 20 वर्ष तक संभाल कर रखने का आदेश जारी हुआ. महकमे के अधिकारी कभी भी जांच पडताल के लिए आ सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कक्षा पांचवी के विद्यार्थी को 18 मार्क और कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 21 मार्क मिलना आवश्यक है.
राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद एनसीइआरटी के निर्णय अनुसार आगामी 5 से 25 अप्रैल दौरान कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक विद्यार्थियों की एक्जाम होगी. अंतिम सत्र में उत्तीर्ण होने कक्षा 5 वीं तक विद्यार्थी को 18 अंक मिलना जरूरी है. वहीं कक्षा आठवीं तक 21 मार्क मिलना आवश्यक है. तभी विद्यार्थी उत्तीर्ण माने जायेंगे.
विद्याथियों को मौखिक परीक्षा के अंक देने के माप दंड निर्धारित नहीं है. ऐसे में कम गुणवत्ता के विद्यार्थी को भी मौखिक परीक्षा में अच्छे मार्क दिए जाते हैं. वहीं गुणवंत्त विद्यार्थियों को ऐसी परीक्षा में कम अंक दिए जाने के उदाहरण बहुतेरे हैं. माध्यमिक शिक्षक मधुकर पाटिल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता के लिए उचित निर्णय लिया है. अध्यापकों ने किस आधार पर विद्यार्थी को अंक दिए है. यह समझना आवश्यक है.

Back to top button