अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बागियों द्वारा नामांकन वापिस लेने पर माफी, अन्यथा कार्रवाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने जारी की चेतावनी

नागपुर/दि.31 – भाजपा के जिन पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी करते हुए अपने नामांकन भरे है. उनमें से कई पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी भावनाएं व्यक्त करने के साथ ही अपने नामांकन पीछे लेने की तैयारी भी दर्शायी है. ऐसे में पार्टी ने मां की तरह भूमिका अपनाते हुए गलती स्वीकार कर घर वापिस लौट आने वाले अपने पदाधिकारियों को माफ कर देने का निर्णय लिया है. वहीं जिन पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के निर्देशों की अनदेखी करते हुए अपने नामांकन वापिस नहीं लिये जाएंगे. उनके खिलाफ पार्टी द्वारा कडी कार्रवाई भी की जाएगी. इस आशय की चेतावनी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, महायुति के अंतर्गत होने वाली बगावत को खत्म करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.
नागपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, दो दिन पूर्व ही इस विषय को लेकर महायुति की एक बैठक हुई है. जिसमें सभी जिलाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये है. चूंकि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में महायुति की ओर से कोई एक प्रत्याशी ही चुनाव लडेगा. ऐसे में जिन सीटों पर महायुति की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहां पर यदि भाजपा के किसी पदाधिकारी द्वारा अपने मन से नामांकन दाखिल किया गया है, तो उन्हें अपने नामांकन तुरंत वापिस लेने का निर्देश दिया गया है और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button