अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 करोड मराठों से चुनाव बहिष्कार का आवाहन

बार्शी के विधायक राउत बैठे ठिये पर

सोलापुर/दि.12 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हमलावर रहे बार्शी के विधायक राजेंद्र राउत ने आज यहां ठिया आंदोलन शुरु कर ओबीसी से आरक्षण देने के लिए विधान मंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि, सभी पार्टियां यदि ओबीसी से आरक्षण देने का विरोध करें तो 5 करोड मराठा को विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देना चाहिए.
* सभी विधायकों से लें पत्र
राउत ने कहा कि, अपने राजनीतिक हानि लाभ के लिए मराठा समाज को अधर में न रखें. महाराष्ट्र का मणिपुर न होने दे. विधायकों से पत्र लिखकर लेने का आवाहन कर विशेष सत्र की मांग राउत ने की. उन्होंने मनोज जरांगे को ताना मारा कि, केवल विशेष सत्र की मांग करें, बाकी कुछ बकवास न करें.
* सभी दलों के नेताओं को चिट्ठी
राजेंद्र राउत ने दावा किया कि, उन्होंने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले को पत्र लिखे है. इन नेताओं से विशेष सत्र की गुहार लगाई है. राउत ने यह भी कहा कि, जरांगे किसका पक्ष ले रहे है. यह किसी से छिपा नहीं है. इसलिए वे जो बातें कर रहे है, उस पर किसी को राजी नाराजी का हक नहीं.

Related Articles

Back to top button