![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/116.jpg?x10455)
* मंत्रियों ने अब नये नाम दिए
मुंबई / दि. 12- मंत्रियों के निजी सचिव और सहायक तथा विशेष कार्य अधिकारी की नियुक्तियों को अब तक मुख्यमंत्री की मान्यता न मिलने से जहां मंत्रीगण नाराज बताए जा रहे वही खबर यह भी है कि सीएम द्बारा कुछ नामों पर फुली मार देने से अब नये नाम भेजे जा रहे हैं. देवेन्द्र फडणवीस की भेंट कर मंत्री अपने पसंदीदा नाम देनेवाले हैं.
उल्लेखनीय है कि मंत्री कार्यालयों के अधिकारियों की नियुक्ति महत्वपूर्ण होती है. मंत्री महोदय अपने खास व्यक्ति को पीए और विशेष कार्याधिकारी बनाते है. 39 मंत्रियों के 156 कर्मचारियों एवं दोनों उपमुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव सीएम कार्यालय भेजा गया है. समाचार के अनुसार सीएमओ ने आक्षेप लेते हुए नियुक्तियां रोक दी है.
शासकीय कर्मचारी रहने पर उनका गोपनीय अहवाल, इस बारे में भ्रष्टाचार या अन्य शिकायतें, निजी व्यक्ति रहने पर पुलिस रिपोर्ट व पार्श्वभूमि, शिक्षा आदि ब्यौरा जांचा जाता है. कठोर मापदंडों के कारण कई नाम रिजेक्ट हो जाने से नये नाम भेजे जा रहे हैं. अब तक मंत्री कार्यालय के 90 नामों को नियुक्त किया गया है.