अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

साखली उपसा सिंचन को दी जाये मंजूरी

विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा में उठाई मांग

* बंदिस्त पाइप-लाइन के जरिए सिंचाई हेतु आधुनिक तंत्रज्ञान पर दिया जोर
नागपुर/दि.21 – धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने नांदगांव खंडेश्वर परिसर के किसानों को सिंचाई का अतिरिक्त लाभ देने हेतु साखली उपसा सिंचन प्रस्ताव को मान्यता देने तथा पानी के अपव्यय को रोकने हेतु बंदिस्त पाइप-लाइन के जरिए रबी फसलों सिंचाई हेतु आधुनिक तंत्रज्ञान का प्रयोग कर पानी दिये जाने की मांग विधानसभा में उठाई.
नागपुर शीतसत्र दौरान अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में रखा एवं राज्य सरकार से अपने निर्वाचन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दिये जाने की मांग उठाई. साथ ही विधायक प्रताप अडसड ने किसानों से संबंधित मुद्दों को भी प्रभावी रुप से सदन में उपस्थित किया. जिसके तहत धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर में सोयाबीन व कपास की खरीदी हेतु सरकारी खरीदी केंद्र शुरु किये जाने की मांग भी रखी. इसके अलावा उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पुरानी व जर्जर हो चुकी ग्रामपंचायत इमारतों के सुधार एवं नई इमारतों के निर्माण हेतु निधि दिये जाने की मांग भी सरकार के समक्ष उठाई.

Back to top button