अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

वणी के पटवारी कालोनी में सशस्त्र डकैंती

8.89 लाख का माल लूटा

वणी (यवतमाल)/दि. 6- स्थानीय पटवारी कालोनी के एक मकान पर शुक्रवार को तडके 2.30 बजे दौरान सशस्त्र डाका पडा. डकैंतो ने घर के सदस्यों के गले पर चाकू लगाकर अलमारी में से सोने के आभूषण सहित 8 लाख 89 हजार रुपए का माल लूट लिया. इस घटना से शहर में दहशत का वातावरण है. डाका डालने के लिए आए डकैंतो की संख्या 5 बताई गई है. उनकी खोज के लिए विविध दल गठित किए गए है. शुक्रवार को पूरा दिन पुलिस ने डकैंतो की खोज की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
वणी शहर के पटवारी कालोनी निवासी सुभाष वासुदेव पिदुरकर यह वेकोली के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. उन्हें चार बेटी है. इनमें से तीन का विवाह हुआ है. इस कारण फिलहाल सुभाष पिदुरकर अपनी पत्नी लता पिदुरकर, पेशे से जिला परिषद शाला में शिक्षिका रही बेटी मंगला पिदुरकर के साथ पटवारी कालोनी में रहते है. गुरुवार की रात 10 बजे के दौरान परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए. तडके 2.30 बजे के दौरान अचानक घर के बेडरुम के दरवाजे को किसी के द्वारा लाथ मारने का आवाज आने से सुभाष पिदुरकर, उसकी पत्नी और बेटी नींद से जागे. तब 4 से 5 व्यक्ति चाकू लेकर उनकी तरफ दौड पडे. उन्होंने किसी को भी न हिलने की धमकी देते हुए सुभाष पिदुरकर और उसकी बेटी मंगला पिदुरकर के गले पर चाकू लगा दिया. अन्य तीन सदस्यों को बेडरुम में रखे लोहे की अलमारी का ताला तोडा और उसमें से 8 लाख 45 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और कपाट में रखे 44 हजार रुपए नकद निकाल लिए. साथ ही विविध बैंक के बांड, दो पॉलिसी, डाक घर का पासबुक व शिक्षिका मंगला की 6 वी और 7 वी कक्षा की उत्तरपत्रिका भी डकैतो ने निकाल ली. पश्चात पुलिस ने शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी देकर डकैत भाग गए. इस प्रकरण में पुलिस ने धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button