अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में सशस्त्र डाका

7 लोगों ने लूटी सोने की दुकान

पुणे/दि.18- बानवाडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदवाडी रोड पर वारकर मला स्थित बीजीएस ज्वेलर्स पर सशस्त्र डाका डालते हुए 7 अज्ञात नकाबपोश लोगों ने 300 से 400 ग्राम सोना लूट लिया. हथियारों का धाक दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने दुपहिया वाहनों पर सवार होकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुणे शहर पुलिस के तमाम बडे आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वानवडी पुलिस ने घटनास्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालते हुए आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की है.

Back to top button