अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परिणाम पूर्व ही आघाडी में हलचल तेज

विद्रोहियों से संपर्क साधने का प्रयत्न

* मविआ के 2 नेता का नाम सामने
मुंबई/दि.21- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी से विद्रोह करने वाले व निर्दलीय उम्मीदवारों की सबसे बडी भूमिका निभा सकते है. क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की दो बडी आघाडी महाविकास आघाडी व महायुति इन पार्टी विद्रोहीयों को अपनी तरफ खिचनें की कोशिश कर सकती है. अगर संख्या स्पष्ट बहुमत तक पहुंची नहीं तो 288 स्थानों में से 145 जगह मिलने के लिए पार्टी विद्रोही व निर्दलीय यह नयी सरकार कौन बनाता है. देखते हुए सभी प्रमुख पार्टी की संख्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है. जिसमें अब बडी खबर सामने आ रही है कि मविआ अब पार्टी विद्रोहियों के साथ संपर्क शुरू कर दी है. एक तृतीयांश निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी विद्रोह हुआ है तथा इसमें से लगभग 50 प्रमुख पार्टी विद्रोही है. जो सत्ताधारी व दोनों ही पक्षों के अधिकृत उम्मीदवारों को झटका पहुंचा सकते है. अब महाविकास आघाडी की ओर से पार्टी विद्रोहियों, निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क शुरू करना शुरू किया है. ऐसी जानकारी सूत्रों व्दारा दी गई है.
बालासाहब थोरात, जयंत पाटील, के माध्यम से पार्टी विद्रोह जो विजयी हो सकते है. ऐसे उम्मीदवार से फोन पर संपर्क शुरू रहने की जानकारी सामने आयी है. महाविकास आघाडी की ओर से परिणाम के पहले ही पार्टी विद्रोहियों से संपर्क करना शुरू है. जिसके कारण अब परिणाम लगते ही बडी हलचल होने की संभावना दर्शाई जा रही है. प्रमुख़ पार्टी विद्रोही दोनों ही पक्षों के अधिकृत उम्मीदवारों की जीत की संभावना को कम कर सकते है. जिसके विरोध में पार्टी विद्रोह करने से इसका फायदा सेना के (उबाठा) उम्मीदवार राजन तेली को हो सकता है.
नांदेड में के मुखड मे ंभाजपा के विद्यमान विधायक तुषार राठौड के विरोध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पूर्व स्वीय सचिव बालाजी खतगावकर ने निर्दलीय के रुप में आवेदन दाखिल किया है. जिसके कारण कांग्रेस के हणमंत बेटमोगरेकर यह स्थान जीत सकते है. कल्याण पूर्व, जुन्नर, श्रीरामपुर, नांदगांव, नांदेड उत्तर व नांदेड दक्षिण ऐसे अन्य महत्व की स्पर्धा में सत्ताधारी मित्रपक्ष एक दूसरे से लड रहे हैं.

Related Articles

Back to top button