अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
अशोक चव्हाण ने जल्दबाजी में ली एनओसी
नागपुर में लोनिवि के 12300 रूपए का भुगतान
नागपुर/ दि. 13 – दो बार महाराष्ट्र के सीएम रहे अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को राम- राम करते ही सोमवार शाम यहां लोक निर्माण विभाग के 12300 रूपए का भुगतान कर अनापत्ति प्रमाणपत्र एनओसी ली. आनन-फानन में विभाग ने चव्हाण को एनओसी जारी भी कर दी. जिससे चव्हाण के राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना बढी हैं. मंगलवार शाम उनके नाम की घोषणा भाजपा कर सकती हैं. बताते हैं कि चव्हाण ने नागपुर में रवि भवन और नागभवन में अपने बकाए रूपए अदा किए. एनओसी प्राप्त की. यह एनओसी उनके नांदेड स्थित पते पर ईमेल कर दी गई. अमूमन सांसद और विधायकों को ऐसी एनओसी की जरूरत चुनाव लडने के लिए होती हैं. नामांकन पत्र के साथ उनको एनओसी भी देना पडता हैं.