अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

30 हजार की रिश्वत लेते एएसआय धरा गया

अपराध दर्ज नहीं करने आरोपी से मांगी थी रिश्वत

* आरोपी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कर फंसा दिया
नागपुर /दि.28- नागपुर में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने एक बडी कार्रवाई करते हुए रवींद्र साखरे नामक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. जिसके चलते नागपुर शहर पुलिस दल में अच्छा-खासा हडकंप मच गया है.
पता चला है कि, एमआईडीसी पुलिस थाने में कार्यरत एएसआय रवींद्र साखरे ने एक व्यक्ति से उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज नहीं करने की ऐवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को दे दी. पश्चात एसीबी के दल ने मामले की पडताल करते हुए अपना जाल बिछाया और एएसआय रवींद्र साखरे को 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा.

Back to top button