अन्य शहरमुख्य समाचार

इस समय धर्म से अधिक महंगाई का मुद्दा महत्वपूर्ण

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का कथन

नागपुर/दि.28– इस समय नागपुर में कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हो रही है. जिसके लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित देशभर से कांग्रेसस के कई महत्वपूर्ण नेता नागपुर में इकठ्ठा हुए है. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, हनुमान चालीसा को लेकर इस समय मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रहे हंगामे के संदर्भ में कांग्रेस को कोई रूचि नहीं है. हमारे हिसाब से धर्म यह आस्था का विषय है और हर व्यक्ति की आस्था बेहद निजी विषय होती है. जिसकी मार्केटिंग या विज्ञापन बाजी नहीं होनी चाहिए. इस समय हमारे लिए महंगाई सबसे महत्वपूर्ण विषय है. इस पर बात होनी चाहिए.
कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल के बारे में बताते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, भाजपा द्वारा चवन्नी छाप काम किया जाता है और रोजाना 40 करोड रूपये खर्च कर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कराई जाती है. भाजपा की ओर से भरती किये जानेवाले भाडे के तट्टुओं को मुंहतोड जवाब देने के लिए हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दे रहे है. जिसके तहत किसी भी विषय को लेकर सोशल मीडिया पर होनेवाली चर्चा में कैसे टिके रहा जाये, इसे लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सेशन रखा जा रहा है और देश की संवैधानिक व्यवस्था को बचाये रखने के कर्तव्य हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button