अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में उम्मीदवार पर हमला

बुलढाणा में उम्मीदवार पर हमला

*बुलढाणा में उम्मीदवार पर हमला
बुलढाणा/दि. 20 – विधानसभा चुनाव का वोटिंग जारी रहते बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद से बडी खबर मिली है. जिसके अनुसार वहां तडके 5 बजे जनस्वराज्य पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत डिक्कर पर प्राणघातक हमला हुआ है. उनकी दशा चिंताजनक बताई गई है. उन्हें अकोला रेफर किए जाने की जानकारी दी गई.
सूत्रों ने बताया कि, शेगांव-मनसगांव मार्ग पर कालखेड मोड के पास दो बाइक पर आए चार लोगों ने उन पर धावा बोला. पत्थर मारकर उन्हें जमकर पीटा. डिक्कर को प्रथमोपचार के बाद अकोला के अस्पताल में भेजे जाने की जानकारी है. उधर दोपहर तक बुलढाणा जिले की 7 सीटों पर प्राय: शांतिपूर्ण मतदान का समाचार मिल रहा है.

 

 

 

Back to top button