वंचित प्रत्याशी के वाहन पर हमला
प्रत्याशी उत्कर्षा रुपवते बाल-बाल बची, वाहन का हुआ नुकसान
शिर्डी/दि.7 – राज्य में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण हेतु आज मतदान शुरु हुई. परंतु इससे पहले बीती रात अहमदनगर जिले में एक बेहद सनसनीखेज घटना घटित हुई. जब शिर्डी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी की प्रत्याशी रहने वाली उत्कर्षा रुपवते के वाहन पर हमला हुआ. अकोले तहसील अंतर्गत चितल वेढे गांव के निकट हुई इस घटना में वंचित प्रत्याशी उत्कर्षा रुपवते बाल-बाल बच गई है. वहीं उनके वाहन का काफी नुकसान हुआ है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला. हमलावरों की संख्या 2 बताई गई है. जिन्होंने बीती रात 10 बजे प्रचार दौरा निपटाकर चितल वेढे गांव के पास पहुंची वंचित प्रत्याशी उत्कर्षा रुपवते के वाहन पर जमकर पथराव किया. घटना की जानकारी मिलते ही राजूर पुलिस के दल सहित वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे.