अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बदनाम करने का प्रयास

चव्हाण ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नांदेड/दि.25 – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बदनामी करने का और एक मामला सामने आया है. इस बार मराठा व धनगर समाज के आरक्षण को लेकर उनके नाम पर दो फर्जी पत्र तैयार करते हुए वायरल किए गए है. इसे लेकर अशोक चव्हाण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी लिखा है.
जानकारी के मुताबिक जब अशोक चव्हाण राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री हुआ करते थे. तब उनके नाम पर फर्जी लेटरपैड तैयार किया गया था. वहीं अब उनके नाम से मराठा व धनगर आरक्षण को लेकर फर्जी पत्र तैयार करने की हरकत की गई है. जिसकी जानकारी मिलने पर अशोक चव्हाण ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, आगामी समय में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने वाले है. जिसके चलते उनके बारे में गलतफहमी पैदा करते हुए उन्हें बदनाम करने और उनकी राजनीतिक प्रतिमा को मलीन करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. अत: इस मामले की जांच की जाए.

Related Articles

Back to top button