अन्य शहर

एटीएम फोडकर चोरी का प्रयास

श्रीराव वाडी पांढुर्णा चौक वरुड की घटना

* मुंबई के मॉनिटरिंग के ओर से बैंक मैनेजर को आया था फोन
वरुड/ दि.12– शहर के व्यस्ततम पांढुर्णा चौक श्रीराव वाडी परिसर स्थित बैंक ऑफ इंडिया व ईसाफ बैेंक का एटीएम देर रात के समय चोरों ने फोड डाला. परंतु एटीएम की रकम चुराने में चोर सफल नहीं हो पाये. वरुड संतरा नगरी में पहली बार एटीएम फोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया था वह विफल रहा. मुंबई के मॉनिटरिंग की ओर से बैंक मैनेजर को फोन पर एटीएम फोडने की सूचना मिली थी.
जानकारी के अनुसार पांढुर्णा चौक के करीब अप्रोच रोड के समीप बैंक ऑफ इंडिया व ईसाफ बैंक के एटीएम पर चोरों ने निशाना साधा. रात 2.30 बजे चोरों ने दोनों एटीएम फोडकर रकम चुराने का प्रयास किया. मगर इसमें वे सफल नहीं हो पाये. एटीएम फुटते ही मुंबई स्थित एनए सिकुरन्स मॉनिटरिंग ने वरुड पुलिस व बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी. बैंक मैनेजर तुषार ज्ञानेश्वर राउत ने एटीएम में जाकर देखा. एटीएम में आउट डोअर पैनल व डिस्प्ले फोडकर करीब 1 लाख रुपयों का नुकसान किया. पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 379, 511, 427 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button