अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पांच साल से बदनामी का प्रयास, अब कोर्ट में ही बोलूंगा

दिशा सालियान मामले पर आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया

मुंबई /दि.21- दिशा सालियान मामले को लेकर शिवसेना उबाठा के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. जिसे लेकर आदित्य ठाकरे ने मीडिया के साथ बातचीत में पहली बार अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है और एक वाक्य में दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, विगत 5 वर्षों से उनकी बदनामी करने का प्रयास किया जा रहा है और अब चूंकि, यह मामला अदालत में जा चुका है. अत: अब वे अदालत में ही बोलेंगे.
दिशा सालियान मामले को लेकर आदित्य ठाकरे का कहना रहा कि, वे विगत 5 वर्षों से केवल अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रख रहे है. साथ ही उन्होंने बजट सत्र के दौरान सरकार को कई मामलो में एक्सपोझ भी किया है. वहीं सरकार के पास खुद के बचाव हेतु कोई मुद्दे नहीं है, तो सत्ता पक्ष द्वारा बेवजह के मुद्दों को तूल देने का काम किया जा रहा है. ऐसे ही मुद्दों व मामलों में एक मामला दिशा सालियान मामला भी है. जिसे लेकर विगत 5 वर्षों के दौरान उन्हें अच्छा-खासा बदनाम किया गया है. साथ ही अब चूंकि यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है. अत: वे अब इस मुद्दे को लेकर अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगे.

Back to top button