अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘मुझे एक बार नहीं बल्कि चार बार गिरफ्तार करने का प्रयास’

मविआ ने अधिकारियों को दी सुपारी

* देवेंद्र फडणवीस का गंभीर आरोप
मुंबई/दि.10-मेरी गिरफ्तारी के लिए महाविकास आघाडी ने कुछ अधिकारियों को सुपारी दी थी, यह गंभीर आरोप मविआ पर लगाते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हमने उनका पर्दाफाश किया है. तथा परमबीरसिंह ने एकही घटना बताई, लेकिन मुझे गिरफ्तार करने के लिए एक बार नहीं बल्कि चार बार प्रयास हुए है, यह दावा फडणवीस ने किया है. नागपुर में मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने यह आरोप किया है. इस दौरान फडणवीस ने किए दावे से राजनीतिक सर्कल में चर्चाएं व्याप्त है. परमबीर सिंह ने जो कहा व सच है. मेरी गिरफ्तारी के लिए महाविकास आघाडी ने कुछ अधिकारियों को सुपारी दी थी. लेकिन हमने उनका पर्दाफाश किया. फडणवीस ने आगे कहा कि, मेरी और भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के लिए चार बार प्रयास हुए. बहुत बडी साजिश रची जा रही थी, लेकिन हमने उस साजिश का पर्दाफाश कर दिया. इस संदर्भ में कुछ वीडियो और सबूत हमने सीबीआई को सौंपे है.

Back to top button