अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा-कलंब रेल सेवा का निकला मुहूर्त

वर्धा/दि.11 – विदर्भ व मराठवाडा के लिए वरदान साबित हो सकने वाले वर्धा-यवतमाल-नांदेड इस नये व बहुप्रतिक्षित रेल्वे मार्ग पर वर्धा से कलंब तक रेलसेवा शुरु करने की गतिविधि तेज हो गई है और इसके लिए 12 जनवरी का मुहूर्त भी निकाला गया है. बता दें कि, देवली से कलंब के बीच 23.69 किमी लंबे रेलमार्ग की सुरक्षा जांच विगत 22 दिसंबर को ही पूर्ण की गई थी और अब इस मार्ग पर रेल सेवा को प्रत्यक्ष शुरु किया जा रहा है. जिसके तहत 12 जनवरी की सुबह 10 बजे कलंब रेल्वे स्टेशन से 10 डिब्बों वाली यात्री रेलगाडी चलाने का नियोजन किया गया है. जो सुबह 11.10 बजे वर्धा पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन शाम 5 बजे वर्धा स्टेशन से रवाना होकर शाम 6.10 बजे कलंब पहुंचेगी, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.

Related Articles

Back to top button