अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

सडक हादसे में दुपहिया चालक घायल

शेगांव/दि.14 – शेगांव-वरवट मार्ग पर कोलखेड गांव के निकट तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सामने से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सगोडा निवासी योगेश बालकृष्ण ढगे (42) अपने चचेरे भाई गणेश ढगे की दुपहिया क्रमांक एमएच-28/झेड-2790 लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था. तभी शेगांव-वरवट मार्ग पर सामने से आ रहे बोलेरो वाहन क्रमांक टीएस-11/ईडब्ल्यू-4890 ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में योगेश ढगे बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं शिकायत मिलने पर शेगांव ग्रामीण पुलिस ने अमरावती निवासी वाहन चालक राहुल पुरुषोत्तम वर्धे के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Back to top button