वर्धा के अवचित सयाम लड रहे वाराणसी सीट से चुनाव
पीएम मोदी की दावेदारी के खिलाफ सयाम ने भरा पर्चा
वर्धा/दि.11 – समिपस्थ सेलू निवासी तथा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी अवचितराव सयाम ने सीधे वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बता दें कि, वाराणसी संसदीय क्षेत्र से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले निर्वाचित हो चुके है और इस बार भी वे वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी है. जिनकी दावेदारी के खिलाफ सेलू में रहने वाले अवचितराव सयाम ने अपनी दावेदारी पेश की है. ज्ञात रहे कि, इस समय देश में लोकसभा चुनाव की धामाधूम चल रही है और 7 चरणों में चुनाव करवाया जा रहा है. जिसके सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है.
वर्धा जिले के सेलू से वास्ता रखने वाले अवचितराव सयाम पूरे परिसर में आदिवासी नेता के तौर पर परिचित है तथा उन्होेंने सेलू की एक बैंक में कई वर्षों तक नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति पश्चात वर्ष 2021 में जनसेवा गोेंडवाणा पार्टी नामक राजनीतिक दल को निर्वाचन आयोग में पंजीकृत कराया. साथ ही राजनीतिक दल का पंजीयन होने के उपरान्त उन्होंने चंद्रपुर जिले की 10 ग्राम पंचायतों में चुनाव लडने के साथ ही कुछ स्थानों पर जीत भी हासिल की. साथ ही मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. वहीं इसके बाद अब वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सयाम की पार्टी ने चंद्रपुर, गडचिरोली व अकोला संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार खडे किये थे. जिसके तहत खुद सयाम ने चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडा था. वहीं अब वे हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम मोदी के प्रतिस्पर्धी के तौर पर चुनाव लडने जा रहे है. जिसके लिए उन्होंने वाराणसी पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया है.