अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अवधूत दरेकर प्रदेश मेें अव्वल

एमपीएससी कर निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट

मुंबई / दि. 16- राज्य कर निरीक्षक के 159 पदों की परीक्षा और इंटरव्यूह पश्चात फाइनल रिजल्ट आज घोषित किया गया. रत्नागिरी जिले के अवधूत दरेकर सर्वप्रथम रहा. परिणाम राज्य लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है. प्रत्येक प्रवर्ग हेतु सिफारिश योग्य उम्मीदवार के कटऑफ भी इस संकेत स्थल पर दिए गये हैं.
परीक्षा में महिलाओं की पुणे की आश्लेषा जाधव प्रथम रही. पिछडा वर्ग से कोल्हापुर के रोहित बेहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विस्तृत नतीजा आयोग की वेबसाइट पर प्रसिध्द किया गया है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कर निरीक्षक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों द्बारा आवेदन में दी गई जानकारी गलत या झूठी निकली तो उनका चयन रद्द हो जायेगा.

Back to top button