* आरोपियों से दो पिस्तौल, 28 कारतुस
मुंबई/दि.17- राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के प्रकरण में जांच दल को तहकीकात में अनेक विस्फोटक खुलासे हो रहे है. अब तक तीन पिस्तौल जब्त की गई है. 28 जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिले हैं. यह सभी पिस्तौल अलग अलग बनावट की होने के साथ विविध ठिकानों से कुछ संदिग्ध आरोपियों को दबोचा गया है. पांच मोबाइल हैंडसेट और दो आधार कार्ड जब्त करने की जानकारी जांच दल सूत्रों ने दी.
उल्लेखनीय हैं कि गत शनिवार 12 अक्तूबर की रात निर्मल नगर में रेल्वे क्रॉसिंग के पास बाबा सिद्दीकी का भीषण कत्ल किया गया. पुलिस ने हमलावार धर्मराज कश्यप, शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम और गुरमेल सिंह राहल और कुछ संदिग्ध को पकडा है. आरोपियों को मदद करने वाले मोहम्मद जिशान और शुभम लोणकर की सरगर्मी से तालाश शुरू है. मुंबई पुलिस के 15 दल आरोपियों को खोज रहे हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने रेकी दौरान बाइक का उपयोग किया था. उस समय बाइक का एक्सीडेंट हो गया. जिससे प्रत्यक्ष हमले के समय आरोपियों ने दुपहिया का उपयोग नहीं करने का निर्णय किया. 12 अक्तूबर को एक घंटा पहले ही आरोपी मौका-ए -वारदात पहुंच गए थे.