संसद में बाबासाहब का अभिवादन सभी के लिए खुला होगा
सांसद बलवंत वानखडे को आश्वासन
अमरावती/दि.29- अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने संसद में संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के आगमी 6 दिसंबर को होने वाले महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रध्दांजलि अर्पण कार्यक्रम को सभी के लिए खुला करने का अनुरोध अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर किया. अध्यक्ष की ओर से उन्हें इस अभिवादन कार्यक्रम को सभी के लिए खुला करने का आश्वासन दिए जाने का दावा सांसद वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय से दिया गया है.
सांसद वानखडे की ओर से बताया गया कि वानखडे ने आज लोकसभा अध्यक्ष बिरला से भेंट की. बाबासाहब के महापरिनिर्वाण कार्यक्रम के बारे में पत्र दिया. जिसमें कहा गया कि संसद भवन में 6 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाए. देश भर के नागरिकों को बाबासाहब को अभिवादन करने का अवसर मिले. प्रेरणास्थल को उक्त कार्यक्रम हेतु सभी के लिए खुला करने के आग्रह को मान लेने की बात सांसद वानखडे ने बताई.