गर्भ में पल रहे बच्चे के पेट में बच्चा
बुलढाणा में फीटस इन फीटू

* उसकी बढोत्तरी देख चिकित्सक हैरान
* 5 लाख लोगों में एक किस्सा
बुलढाणा/दि.28 – जिला सामान्य अस्पताल में एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के पेट में भी बच्चा होने और उसके भी साथ-साथ बढने का आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. जिसके बाद चिकित्सक भी अचरज में हैं. वहीं जिला शल्यचिकित्सक डॉ. भागवत भुसारी ने कहा कि, इस प्रकार के बच्चे के जन्म पश्चात अनेक दिक्कतें आ सकती है.
* तीन दिन पहले सोनोग्राफी
बुलढाणा जिला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के सोनोग्राफी विभाग में तीन दिन पहले महिला जांच के लिए आयी थी. उसकी सोनोग्राफी जांच करने पर उसके पेट में बच्चे के अंदर बच्चा होने का खुलासा हुआ. बुलढाणा अस्पताल के चिकित्सकों ने इस प्रकार की घटना की पुष्टि की.
* फीटस इन फीटू
चिकित्सा क्षेत्र में मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के गर्भ में भी बच्चा होने की घटना बिरली है. इसे चिकित्सा भाषा में फीटस इन फीटू कहा जाता है. अर्भक में अर्भक होने की घटना साधारणत: 5 लाख गर्भवती महिलाओं में एक मामला होता है. इस महिला की आयु 32 वर्ष है. उसे पहले ही दो बच्चे है. एक विशिष्ट आयु के बाद शरीर रचना में बदलाव होता है और महिलाएं केवल प्रजनन कर सकती है. डॉक्टर्स ताजा घटना पर अचरज व्यक्त कर रहे हैं.