शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बच्चू कडू लड सकते है चुनाव

विधान परिषद में पहुंचने की चल रही तैयारी

* शिक्षकों से चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात कही
मुंबई/दि.15 – विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू अब विधान परिषद के चुनावी अखाडे में उतरने की तैयारी कर रहे है, ऐसी जानकारी सामने आई है. साथ ही चर्चा चल रही है कि, बच्चू कडू द्वारा अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडा जा सकता है. वहीं इस संदर्भ में खुद बच्चू कडू का कहना है कि, वे इस बारे में शिक्षकों से चर्चा करने के उपरांत ही कोई निर्णय लेंगे. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, क्या अगले वर्ष होने जा रहे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद के चुनावी अखाडे में पूर्व विधायक बच्चू कडू भी दिखाई दे सकते है.
बता दें कि, अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बच्चू कडू लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए थे और उन्होंने वर्ष 2004, वर्ष 2009, वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में सतत जीत हासिल की थी. परंतु वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में बच्चू कडू को हार का सामना करना पडा था. ऐसे में अब वे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के जरिए एक बार फिर विधान मंडल में पहुंचने की तैयारी कर रहे है, ऐसा कहा जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इस समय विधान परिषद में किरण सरनाईक निर्दलीय विधायक है. जिनका कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को खत्म होनेवाला है. जिसके चलते इस निर्वाचन क्षेत्र में अभी से ही चुनावी गहमागहमी शुरु हो गई है. इसी दौरान विगत दिनों अमरावती में हुए प्रहार शिक्षक संगठन के सम्मेलन में अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बच्चू कडू द्वारा चुनाव लडा जाए, ऐसा आग्रह संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया था. जिसे बच्चू कडू की ओर से भी सकारात्मक प्रतिसाद मिला. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे संभाग के शिक्षकों से चर्चा करने के उपरांत ही इस बारे में कोई निर्णय लेंगे.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अमरावती के साथ ही अकोला, बुलढाणा, वाशिम व यवतमाल जिले के शिक्षकों का समावेश होता है और इस निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों के लिहाज से चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं अब इस चुनाव में बच्चू कडू का प्रवेश हो जाने के चलते इस चुनाव की समूचे राज्यभर में चर्चा होगी, यह निश्चित माना जा रहा है.

Back to top button