देश में 318 दिन मौसम खराब
नई समस्या, जान-माल की हो रही बडी हानि
* पिछले साल के आंकडे भयावह
नागपुर/ दि. 29 – जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है. गत कुछ वर्षो में यह परिवर्तन तीव्र हो गया है. पिछला वर्ष 2023 गत 100 वर्षो में न केवल सबसे गर्म रहा. बल्कि भारत के लिहाज से 365 दिनों में से 318 दिन प्रतिकूल मौसम रहा. देश के विभिन्न भागों में अतिवृष्टि, बाढ, तूफान आते रहे. जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे जान-माल के नुकसान के भयावह आंकडे सेंटर फॉर सायंस एंड ऐनवारमेंट ने पिछले वर्ष के अहवाल में दिए है.
यह अहवाल बुधवार को प्रकाशित हुआ. हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक घटनाओं की संख्या सर्वाधिक रही. इस राज्य में 149 दिन प्रतिकूल मौसम रहा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 141, केरल और उत्तरप्रदेश में 119 दिन प्रतिकूल मौसम रहा. 8 राज्यों में 100 से अधिक खराब मौसम की घटनाएं दर्ज की गई. रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 208 दिनों तक कहीं अतिवृष्टि, बाढ, भूस्खलन जैसी गंभीर घटनाएं हुई. 202 दिनों में बिजली गरज चमक के साथ तूफान आए. 9 दिनों तक बादल फटने की घटनाएं हुई. 49 दिन ग्रीष्म लहर रही. शीत लहर केवल 29 दिनों की रही. लगातार 123 जून से सितंबर दौरान भारत के अधिकांश प्रदेशों में अत्यंत प्रतिकूल मौसम रहने का दावा रिपोर्ट में किया गया.
3287 लोगों की गई जान
प्रतिकुल मौसम के कारण जान-माल का काफी नुकसान पिछले वर्ष हुआ. आंकडों के अनुसार 3287 लोगों की जान प्रतिकुल मौसम के कारण चली गई. ऐसे ही 1.24 लाख पशुधन की हानि हुई. 22 लाख हेक्टेयर में फसलों का भी काफी नुकसान हुआ.