मुंबई/दि.24- प्रवर्तन निदेशालय ने 263 करोड के आयकर रिफंड घोटाले में महाराष्ट्र की महिला आयपीएस अधिकारी के पति पुरूषोत्तम चव्हाण को गिरफ्ताार किया है. विशेष कोर्ट ने एडी को चव्हाण को 27 मई तक कस्टडी में रखने की अनुमति दे दी है. इस प्रकरण में ईडी पहले पूर्व आयकर अधिकारी तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल और राजेश शेट्टी को पकड चुकी है. उसी प्रकार एक और आरोपी राजेश ब्रिजलाल बतरेजा भी ईडी की हिरासत में है.
केंद्रीय एजेंसी ने अधिकारी को पिछले वर्ष गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने आयकर विभाग के मुंबई कार्यालय में पदस्थ रहते रिफंड में फेक टीडीएस केसेस बताकर 263 करोड का घपला किया था. जिसके सिलसिले में उपरोक्त आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.