
धुले/ दि. 27- घर के आंगन में खेलते समय 8 वर्ष की बालिका गुब्बारा फुला रही थी. उसी समय मुंह में ही गुब्बारा फट गया. जिससे मासूम की मृत्यु हो जाने का दर्दनाक वाकया यहां यशवंत नगर में हुआ. मृतका का नाम डिंपल मनोहर वानखेडे है. बताया गया कि गुब्बारा फूटने के बाद डिंपल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घर के लोग उसे लेकर अस्पताल दौडे. किंतु तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने जांच कर डिंपल को मृत घोषित किया. डिंपल की इस प्रकार मृत्यु से क्षेत्र में शोक व्याप्त है.