बंग, गणगणे और शेलके भी पहुंचे हाईकोर्ट
विधानसभा चुनाव के पराजित प्रत्याशी
* विजेताओं को चुनौती
नागपुर/दि. 7- विधानसभा चुनाव में पराजित कई प्रत्याशी अब डेढ माह बाद उच्च न्यायालय में गुहार लगा रहे हैं. इस कडी में हिंगणा से परास्त राकांपा शरद पवार के उम्मीदवार रमेश बंग, काटोल से परास्त राकांपा के उम्मीदवार सलील अनिल देशमुख और अकोट से हारे कांग्रेस के उम्मीदवार एड. महेश गणगणे का भी नाम जुड गया है. बुलढाणा में चुनाव मैदान में खडी हुई शिवसेना उबाठा की एड. जयश्री शेलके ने भी कोर्ट की पायरी चढी. शेलके ने विधानसभा चुनाव नतीजे को चुनौती दी है.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले अमरावती में कांग्रेस की बडी नेता यशोमति ठाकुर (तिवसा) ने भी हाईकोर्ट का द्वार खटखटाया है. उसी प्रकार डॉ. राजेंद्र शिंगणे, सुभाष धोटे, शेखर शेंडे, सतीश वारजूरकर, संतोष रावत ने गत शनिवार को ही अपने वकील एड. आकाश मून और एड. पवन डहाट के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी है. उनकी याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई होनी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों पराजित कांग्रेस के प्रफुल गुडधे और दक्षिण नागपुर के उम्मीदवार गिरीश पांडव भी कोर्ट में गुहार लगा चुके है.
अकोला पश्चिम विधानसभा से पराजित बीजेपी के विजय अग्रवाल ने भी प्रतिस्पर्धी कांग्रेस उम्मीदवार साजिद खान पठान के विरुद्ध याचिका दायर की है. कांग्रेस के ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार की चुनावी विजय को निर्दलीय प्रत्याशी नारायण जांभुले ने कोर्ट में ललकारा है.