अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

अवकाशों के चलते सरकारी कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली/दि.29- परसो रविवार 1 सितंबर से नये महीने की शुरुआत होने जा रही है और सितंबर माह की शुरुआत की साप्ताहिक अवकाश से होने वाली है. साथ ही इस महीने में गणेशोत्सव सहित कई पर्व एवं त्यौहार भी पड रहे है. जिसकी वजह से सितंबर माह में कई अवकाश भी रहेंगे. जिसके चलते बैंकों सहित सरकारी कार्यालयों में अवकाश वाले दिन कामकाज बंद रहेगा. ऐसे में आगामी माह के दौरान निश्चित तौर पर किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी पहले से रहना जरुरी है, ताकि बैंकों से संबंधित कामकाज का नियोजन करते समय कोई असुविधा न हो.

* किस दिन रहेगी किस वजह से छुट्टी?
तारीख वजह कहां पर
1 सितंबर रविवार देशभर में
4 सितंबर श्रीमंत शंकरदेव तिरुभव तिथि गुवाहाटी
7 सितंबर गणेश चतुर्थी मुंबई, नागपुर, अहमदाबार, बंगलुरु, भुवनेश्वर, हैदराबाद व पणजी
8 सितंबर रविवार देशभर में
14 सितंबर दूसरा शनिवार/पहला ओणम देशभर में
15 सितंबर रविवार देशभर में
16 सितंबर बाराफवात अहमदाबाद, बंगलुरु, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू, कोच्ची, कानपुर, मुंबई, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर.
17 सितंबर ईद-ए-मिलाद (मिलाद उन नबी) गंगटोक, रायपुर.
18 सितंबर पांग ल्हाबसोल उत्सव गंगटोक
20 सितंबर ईद-ए-मिलाद (मिलाद उन नबी) जम्मू व श्रीनगर.
21 सितंबर नारायणगुरु समाधी दिवस कोच्ची, तिरुवनंतपुरम
22 सितंबर रविवार देशभर में
23 सितंबर महाराजा हरिसिंह जयंती जम्मू व श्रीनगर.
28 सितंबर चौथा शनिवार देशभर में
29 सितंबर रविवार देशभर में

Related Articles

Back to top button