औरंगजेब की कब्र को लेकर छ. संभाजी नगर में बैनरबाजी
राज ठाकरे के भाषण पश्चात मनसे सैनिक आए एक्शन में

छत्रपति संभाजी नगर /दि.2- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुढीपाडवा पर्व पर आयोजित पार्टी सम्मेलन के दौरान भाषण में कहा था कि, औरंगजेब की कब्र के आसपास की गई सजावट को हटा लिया जाना चाहिए और वहां पर केवल कब्र दिखनी चाहिए. साथ ही वहां एक बोर्ड लगाते हुए लिखा जाना चाहिए कि, मराठों को खत्म करने हेतु आया औरंगजेब यहीं दफन है. इसके अलावा औरंगजेब की कब्र पर शालेय बच्चों की सहल भी ले जानी चाहिए. राज ठाकरे द्वारा दिए गए भाषण के बाद अब छत्रपति संभाजी नगर में मनसे पदाधिकारियों द्वारा जमकर बैनरबाजी की जा रही है. जिसे तहत शहर के बिचोबिच बैनर लगाकर मनसे पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया है और 5 प्रमुख मांगे करते हुए कहा गया है कि, औरंगजेब की कब्र के आसपास रहनेवाली सजावट को तुरंत हटाया जाए, साथ ही इसके बाद औरंगजेब की कब्र की सजावट पर कोई सरकारी खर्च न किया जाए. ऐसे में अब औरंगजेब की कब्र को लेकर छत्रपति संभाजी नगर में वातावरण तपता दिखाई दे रहा है.