दो दिन पहले विधानसभा उपाध्यक्ष बने बनसोडे का विधायक पद खतरे में

पुणे /दि.28- पिंपरी निर्वाचन क्षेत्र से अजीत पवार गुटवाली राकांपा के विधायक अण्णा बनसोडे का दो दिन पूर्व ही विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन हुआ. लेकिन अब विधानसभा उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे का विधायक पद ही खतरे में रहने की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में चल रही है. पिंपरी के विधायक अण्णा बनसोडे के विधायक पद को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है और बनसोडे को मुंबई उच्च न्यायालय में 2 अप्रैल को हाजिर रहने का आदेश जारी किया गया.
जानकारी के मुताबिक पिंपरी निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी की प्रत्याशी रह चुकी सुलक्षणा शिलवंत धर ने अण्णा बनसोडे के निर्वाचन को अवैध बताते हुए अपनी याचिका के जरिए आरोप लगाया है कि, बनसोडे ने विधानसभा चुनाव के समय निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया था. इस याचिका पर न्या. गौरी गोडसे की एकलपीठ के समक्ष सुनवाई चल रही है और अण्णा बनसोडे को आगामी 2 अप्रैल को मुंबई हाईकोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया.