सेवाग्राम में 2 अक्तूबर को बापू का लंदन का संवाद
अखिलेश झा लाएंगे ऐतिहासिक कोलंबिया ग्रामोफोन
नागपुर/दि. 20 – अमेरिका की कोलंबिया ग्रामोफोन कंपनी द्वारा महात्मा गांधी का 1931 की द्वितीय गोलमेज परिषद का संबोधन रिकॉर्ड किया गया था. ब्रिटिश सरकार ने उस संबोधन का भारत में प्रसार नहीं होने दिया. यह रिकॉर्डिंग आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर सेवाग्राम स्थित आश्रम में गूंजेगी. पुराने ग्रामोफोन रिकॉर्ड जमा करने का शौक रखनेवाले दिल्ली के अखिलेश झा यह रिकॉर्डिंग वर्धा ला रहे है.
* भजनों की भी रिकॉर्ड
गांधी जी के पसंदीदा और वे प्रत्यक्ष सुन रहे वैष्णवजन तो तेने कहिएं एवं रघुपति राघव राजाराम इन भजनों का भी ग्रामोफोन रिकॉर्ड झा के कलेक्शन में है. झा ने टूटी-फूटी रिकॉर्ड को उन्होंने ठीक किया. गांधी जयंती कार्यक्रम में आगामी 2 अक्तूबर को वह रिकॉर्ड बजाया जाएगा. उससे संबंधित किस्से भी बताए जाएंगे. उसी प्रकार सुबह के सत्र में सोपान जोशी का गांधी जीवन चरित्र पर छोटे बच्चों के लिए लिखी गई पुस्तक व गांधी के विचारों पर भाषण होगा.