अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाभार्थियों को मिले पीएम किसान योजना का लाभ

विधायक यशोमति ठाकुर हुई विधानसभा में आक्रामक

मुंबई /दि.2- प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को केवायसी के नाम पर योजना के लाभ से वंचित रखा जाता है और कृषि एवं राजस्व महकमे में समन्वय नहीं रहने के चलते किसानों पर अन्याय भी होता है. इस आशय की आलोचना कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए की. जिसके उपरान्त कृषि मंत्री द्वारा बताया गया कि, 65 हजार मामले प्रलंबित है, जिनका जल्द ही निपटारा कर लिया जाएगा.
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में बोलते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जब तक कृषि एवं राजस्व विभाग का आपस में समन्वय नहीं हो पाएगा, तब तक इस योजना पर सही तरीके से काम ही नहीं किया जा सकता. कृषि विभाग में कई पद रिक्त पडे है. वहीं कृषि एवं राजस्व विभाग के बीच कोई तालमेल भी नहीं है. जिसकी वजह से किसानों के हाल बेहाल हो रहे है और वे पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित है. ऐसे में सरकार द्वारा इसे लेकर गंभीरता दिखाई जानी चाहिए. इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि, केंद्र की 11 वीं और राज्य की पांचवी किश्त मिलने से पहले अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button