अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सोयाबीन और कपास के किसानों को लाभ

फडणवीस ने केंद्र के कदमों की सराहना की

नागपुर /दि.14- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने के लिए प्रशंसा की है. फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, विदर्भ के कपास, सोयाबीन उत्पादक किसानों को इससे बडा लाभ होगा. उनकी उपज को अच्छे दाम मिलेंगे. सोयाबीन के किसान इससे भी खुश है कि, सरकार उनकी उपज खरीदने वाली है. कपास के किसानों को भी फायदा मिलेगा. फडणवीस ने कहा कि, कच्चे तेल पर पहले कोई आयात शुल्क नहीं था. अब 20 प्रतिशत शुल्क लगा दिया गया है. रिफाइन तेल पर शुल्क 12.5 प्रतिशत से बढाकर 32.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे सोयाबीन के किसानों का बहुत बडा लाभ होने जा रहा है.
* खडसे ने क्या कहा, नहीं सुना
फडणवीस ने राकांपा विधायक एकनाथ खडसे के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, उन्होंने नहीं सुना कि, खडसे ने क्या कहा है. खडसे के भाजपा में प्रवेश के बारे में केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा. गणेशोत्सव पश्चात उचित निर्णय होने की आशा उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने व्यक्त की. फडणवीस ने पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम किये जाने का भी स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button