
गढचिरोली/दि. 23 – गत 5-6 वर्षो में गढचिरोली जिला के कुछ शहर अवैध धंधो की गिरफ्त में आ गए है. विशेष कर करोडो का आयपीएल सट्टा यहां हो रहा है. ऑनलाइन रुप से सट्टे का यह जाल जिले के देसाईगंज, अहेरी, आलापल्ली और गढचिरोली में फैला है. बडी संख्या में युवा इस मकडजाल में फंस रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दो साल पहले अहेरी पुलिस ने कार्रवाई की थी. उसके बाद स्थिती जैसे थे होने से युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है. आरंभ में सट्टा चंद्रपुर से खेला जाता था. पुलिस के झटके के कारण कुछ बुकियो ने तेलंगणा सीमावर्ती और गढचिरोली जिले के अहेरी, आलापल्ली, देसाईगंज शहरो का रुख किया. इन भागो में बुकी नियुक्त किए गए. कम समय में लाखो कमाने की लालच में अनेक युवक ऑनलाइन सट्टे की जाल में फंस गए है.
फिलहाल आयपीएल सीजन शुरु होने से बडी संख्या में ऑनलाईन सट्टा खेला जा रहा है. सट्टा खेलनेवाले को ऑनलाइन लिंक भेजी जाती है. इसके माध्यम से प्रत्येक मैच पर लाखो रुपए का सट्टा खेला जा रहा है. कार्रवाई के बाद भी सट्टा शुरु रहने से कई युवक और नौकरीपेशा लोगो को जुएं की लत लग गई है. सट्टेबाजो पर अंकुश लगाने की मांग हो रही है.