अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भजन मंडल का टैम्पो नाले में गिरा

दो बालिकाएं बह गई

* 13 को मामूली चोटें
भंडारा/ दि. 27 – भजनों का कार्यक्रम संपन्न कर गांव लौट रहे भजन मंडल का टैम्पों नाले में पलट गया. जिससे 13 लोगों को मामूली चोेटें आयी. तथापि दो बालिकाएं नाले के पानी में बह गई. यह दुभार्ग्यपूर्ण घटना साकोली तहसील के खांबा वडे गांव मार्ग के वडगांव नाले पर आज तडके घटी.
गुरूवार की रात भीव खिडकी में भजन संध्या रखी गई थी. ताज मेहंदी बाबा के कार्यक्रम से गांव लौटते समय तडके 5 बजे जांभली वडेगांव के नाले में टैम्पों जा गिरा. क्रेन की सहायता से टैम्पों बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ का दल नाले में बही बच्चियों को तलाश कर रहा हैं. घटना की खबर लगते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड पडे थे. उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और साकोली पुलिस टीम पहुंची थी.

Back to top button