* मुख्यमंत्री को कालिख पोतने की धमकी
सोलापुर/दि.8- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना जिले में शुरु मनोज जरांगे की भूख हडताल के कारण वातावरण गर्म हो रखा है. इस बीच आज यहां दौरे पर आए राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर विश्रामगृह में धनगर कृति समिति के सदस्य बंगाले ने अचानक जेब से भंडारा निकालकर पाटिल के सिर पर डाल दिया. धनगरों को आरक्षण घोषित करने की मांग करनेवाले इस कृति समिति सदस्य को सुरक्षा गार्डो ने पकडकर धुन दिया. धनगर आरक्षण की मांग अब जोर पकडने की पूरी संभावना है. धनगर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भी कालिख लगाने की धमकी दी है.
विखे पाटिल दौरे पर आए थे. उस समय घटना हुई. सब कुछ अचानक होने से कुछ देर के लिए सर्किट हाउस पर वातावरण तंग हो गया था. गार्डो ने बंगाले को पीटा तो उन्हें विखे पाटिल ने ही रोका. पुलिस व्दारा पकडने पर बंगाले ने आरक्षण की मांग जल्द पूरी न होने पर मंत्री तथा मुख्यमंत्री को कालिख लगाने की धमकी दी. इससे पहले 2014 में विनोद तावडे के शिक्षा मंत्री रहते समय भी उन पर इस प्रकार भंडारा डाला गया था.